रन्नौद - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के विशेष प्रयासों से रन्नौद में महाविधालय की घोषणा हुई थी उसी क्रम में लगातार वीरेन्द्र रघुवंशी प्रयासरत बने रहे जिसका प्ररिणाम है की रन्नौद में महाविद्यालय के लिये करोड़ों की राशि स्वीकृत जानकारी के अनुसार रन्नौद महाविद्यालय के भवन हेतु मिली स्वीकृति का 4 करोड़ 34 लाख 78 हजार लागत से होगा निर्मित।
Tags
रन्नौद