प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। राजस्थान पुलिस विभाग ने शुक्रवार, 29 अक्टूबर को कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 3 दिसंबर 2021 तक चलेगी। इस भर्ती के जरिए राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल सामान्य के 4161, कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 100, कॉन्स्टेबल दूरसंचार के 154 तथा कॉन्स्टेबल बैंड के 23 पदों को भरा जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4000 से भी अधिक पदों पर निकली है भर्ती, जानें कैसे होगा चयन और कितनी मिलेगी सैलरी
byThe Today Times
-