मोनू कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सड़ में खनिज माफियाओं की दादागिरी बढ़ती जा रही है रविवार को खनिज माफिया ने खनिज निरीक्षक के साथ गलत व्यवहार कर अपशब्द कहे इसी के साथ मामला यहीं शांत नहीं हुआ बात यहां तक पहुंच गई की दबंग खनिज माफिया ने निरीक्षक के साथ धक्कामुक्की कर अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे दादी साथ अपने जब्त डंपर को लेकर चला गया जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी ने इस मामले की शिकायत बदरवास पुलिस से की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
बदरवास