कोलारस में आरएसएस द्वारा निकाला गया इतिहासिक पथ संचलन, हजारों की संख्या में स्वयं सेवक हुये शामिल

कोलारस - कोलारस  में रविवार करवा चौथ के दिन शाम के समय कोलारस के विभिन्न मार्गो से होकर आरएसएस का विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडे हजारों लोग शामिल हुये कोलारस में रविवार को सरस्वती शिशु विध्या मंदिर स्कूल कोलारस में हजारों की संख्या में स्वयं सेवक संघ एकत्रित हुये उसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की मूल भावना के क्रम में दशहरे उपरांत निकाले जा रहे जगह -जगह पथ संचलन के क्रम में कोलारस में रविवार को विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमें स्वयं सेवक संघ के ब्लॉक एवं नगर के पदाधिकारियों की विशेष मेहनत का परिणाम रहा कि कोलारस में विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसका नगर में जगह - जगह लोगो ने ह्रदय से पुष्प वर्षा के साथ आतिशवाजी एवं डीजे की धुन पर स्वागत किया इस बीच कोलारस में पुलिस भी पथ संचलन के साथ साथ सुरक्षा के लिहाज से मौजूद रही। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा नगर में विशाल पथ संचलन आज रविवार को निकाला गया पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया पथ संचलन के लिए सरस्वती शिशु मंदिर पर स्वयं सेवक एकत्रित हुए वहां से नगर के एबी रोड एप्रोच रोड सदर बाजार मानीपुरा एवं जगतपुर एबीरोड होते हुए वापिस सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में समापन होगा इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे पथ संचलन का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया सुरक्षा दृष्टि की लिहाज से प्रशासन भी मौजूद रहा।

स्वयं सेवको का पथ संचलन में किया पुष्प वर्षा कर स्वागत, राष्ट्र शक्ति का निर्माण करना संघ का मूल उद्देश्य-भार्गव . 

कोलारस - देश भक्ति से ओत -प्रोत और शौर्य साहस की गाथा का जीवंत दर्शन स्वयसेवक संघ का पथ संचलन आज कोलारस के विभिन्य नगर के मार्गाे से होता हुआ निकला गया कतारबद्ध स्वंम सेवक सिर पर काली टोपी ,हाथों में लाठियाँ और कदम् से कदम् मिलाते हुये वैड की ओजस्वी धुनों पर जव नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले देखते ही रह गये  भारत माता के वीर सपूतों का देखते देखते ही भीड लग गई हर घर्म जाति व सम्प्रदाय के लोंगो ने स्वयं सेवकों का हौसला अफजाई करते हुये उनका क्षेत्र में तालियों एवं पुष्प वर्षा कर जगह -जगह स्वागत किया गया उसी तारतम्य मे वारिष्ठ भाजपा नेता ओ.पी. भार्गव ने अपनी टीम सहित जैन मंदिर चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया स्वागत करने वालों में ओ.पी. भार्गव, रमेश भार्गव, राम भरोसी सडैया, व्रजेश शर्मा वमौर वाले, राममोहन शाहू, मोहित भार्गव, धर्मेन्द्र मिश्रा, सतोष शर्मा, मुदित भार्गव, राज भार्गव सहित अनेक लोगों ने पथ संचलन का स्वागत किया ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म