मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

कांग्रेस को बड़ा झटका, बड़वाह विधायक ने छोड़ी पार्टी, शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल

कांग्रेस उपचुनाव जीतने के लिए जोर लगा रही है। इस दौरान बीजेपी ने एक बड़ा झटका (Big Blow To Congress In MP) दिया है। बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बिरला ने बड़वाह में ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।



वहीं, सचिन बिरला के इस्तीफे से एमपी में एक और उपचुनाव की आहट शुरू हो गई है खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह खरगोन के बड़वाह स्थित बेड़िया में जनसभा कर रहे थे इस दौरान मंच उनके साथ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे तभी बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला भी मंच पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बिरला बीजेपी में शामिल हो गए हैं सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस की तरफ से उन्हें खंडवा लोकसभा उपचुनाव में टिकट देने का वादा किया गया था मगर टिकट न मिलने की वजह से वह नाराज चल रहे थे। इसके बाद सचिन बिरला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि सचिन बिरला आज सुबह से ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ हेलिकॉप्टर में घूम रहे थे।

उपचुनाव के बीच BJP ने खेला बड़ा गेम, राहुल गांधी के करीबी सचिन बिरला ने भी छोड़ा साथ

उपचुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। खरगोन के बड़वाह से पार्टी विधायक सचिन बिरला बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सनावद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ली। बिरला, कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के समर्थक हैं।

बिरला को बीजेपी में लाने में मांधाता विधायक नारायण पटेल की अहम भूमिका बताई जा रही है। पटेल भी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता अरुण यादव के समर्थक थे, लेकिन सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों में वे भी शामिल थे। खंडवा लोकसभा सीट के तहत आने वाले बड़वाह विधानसभा क्षेत्र से विधायक सचिन बिरला गुर्जर समाज से आते हैं। उन्हें बीजेपी में ले जाने वाले नारायण पटेल भी इसी समाज से हैं। बता दें कि 27 अक्टूबर को खरगोन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सभा होने वाली है, लेकिन इससे पहले बीजेपी ने बड़ा गेम कर दिया।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment