कांग्रेस उपचुनाव जीतने के लिए जोर लगा रही है। इस दौरान बीजेपी ने एक बड़ा झटका (Big Blow To Congress In MP) दिया है। बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बिरला ने बड़वाह में ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
उपचुनाव के बीच BJP ने खेला बड़ा गेम, राहुल गांधी के करीबी सचिन बिरला ने भी छोड़ा साथ
उपचुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। खरगोन के बड़वाह से पार्टी विधायक सचिन बिरला बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सनावद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ली। बिरला, कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के समर्थक हैं।
बिरला को बीजेपी में लाने में मांधाता विधायक नारायण पटेल की अहम भूमिका बताई जा रही है। पटेल भी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता अरुण यादव के समर्थक थे, लेकिन सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों में वे भी शामिल थे। खंडवा लोकसभा सीट के तहत आने वाले बड़वाह विधानसभा क्षेत्र से विधायक सचिन बिरला गुर्जर समाज से आते हैं। उन्हें बीजेपी में ले जाने वाले नारायण पटेल भी इसी समाज से हैं। बता दें कि 27 अक्टूबर को खरगोन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सभा होने वाली है, लेकिन इससे पहले बीजेपी ने बड़ा गेम कर दिया।
0 comments:
Post a Comment