खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही में अल्पेश ट्रेडर्स की मालकिन विमलेश जैन पर मामला दर्ज

कोलारस - कोलारस में डीएपी खाद की कालाबाजारी करने की शिकायते काफी दिनों से मिल रही थी मीडिया के द्वारा बार - बार सबाल उठाने के बाद कोलारस में प्रशासन द्वारा बीते तीन दिनों से जारी कार्यवाही के क्रम में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुये खाद दुकान पर एफआईआर की कार्यवाही को अंजाम दिया है प्रशासन द्वारा एफआईआर की कार्यवाही के बाद भी कोलारस नगर में मकानों, दुकानों, गोदामों से 1200 का डीएपी खाद कई व्यापारियों द्वारा 1600 में अभी भी वेचा जा रहा है छोटी मछलियों के शिकार से खाद की कालाबाजारी रूकने वाली नहीं है खाद के बड़े गोदामों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक कोलारस सहित परगने में खाद की कालाबाजारी रूकना सम्भव नहीं है।

रविवार को प्रशासन द्वारा शिकायतों एवं मीडिया के द्वारा उठाये जा रहे सबालों के बाद कोलारस में फल मंडी के सामने खाद, सीमेन्ट, किराना के बड़े व्यापारी अल्पेश ट्रेडर्स के द्वारा प्रशासन को खाद के अवैध भण्डारण एवं कालाबाजारी की शिकायत के बाद छापामार कार्यवाही की गई जिसमें अल्पेश ट्रेडर्स खाद दुकान की संचालक श्रीमति विमलेश पत्नि दिनेश जैन अकाझिरी वाले के यहां छापामार कार्यवाही में 35 डीएपी कट्टे अवैध रूप से संग्रहित कर पाये गये जिन पर कृषि विभाग एवं प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुये कोलारस पुलिस थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं अन्य धाराओं में अल्पेश ट्रेडर्स की मालकिन श्रीमति विमलेश जैन पत्नि दिनेश जैन के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस एवं कृषि विभाग द्वारा जांच प्रारम्भ कर दी है। 

कोलारस सहित अंचल में अभी भी मौजूद है लाखों बोरी अवैध डीएपी का भण्डार 

मीडिया के द्वारा लगातार उठाये जा रहे सबालों एवं जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला अधिकारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने के लिये कोलारस सहित कई स्थानों पर स्टॉक मिलान एवं छापामार कार्यवाही के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुकानदारों के साथ बैठकों का दौर जारी है इन सब के बीच अभी भी कोलारस सहित अंचल में खाद विक्री करने वाले दुकानदारों से लेकर दलालों द्वारा वैध दुकानों एवं गोदामों के अलावा कई अनेक स्थानों पर दुकान एवं गोदामों में खाद अवैध भण्डार जारी है दुकान एवं गोदामों से सुबह एवं रात्रि के समय खाद की कालाबाजारी खुलेआम चल रही है कोलारस नगर में ही मानीपुरा, जगतपुर, पुल के पास एवं कई स्थानों पर अवैध गोदामों में राजस्थान से अवैध डीएपी खाद खरीद कर किसानो को 1200 के स्थान पर 1600 में वेचा जा रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म