पेयजल से परेशान कूड़ाराई में हरिजन मोहल्ला के लोगों ने की हेडपम्प लगवाने की मांग


हरिजन मोहल्ला मे पेयजल से परेशान है लोगों

कोलारस - कोलारस के जनपद पंचायत मकरारा के ग्राम कूडाराई  हरिजन मोहल्ला के लोगों में की हैडपम्प लगाये जाने की मांग ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कूड़ाराई के हरीजन मोहल्ला में 250 लोगों की जनसंख्या के वीच एक भी हेडपम्प नही लगा है जिससे ग्राम के लोगों को एक किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है हरिजन मोहल्ला के लोगों ने मांग की  है कि मोहल्ले में नया हेडपम्प लगाया जाए जिस पर भाजपा नेता ओ.पी. भार्गव ने हरिजन मोहल्ला के लोगों की मांग पर सहायक यंत्री लहारिया को भार्गव ने सारी स्थिति से अवगत कराते हुए नए हेडपम्प विभागीय जनहित मे लगाऐ जाने की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म