कोलारस - कोलारस में गुरुवार को नितिन संग्राम गोस्वामी के नवीन प्रतिष्ठान गोस्वामी ट्रेडर्स हार्डवेयर का प्रस्तावित बस स्टेंड के सामने हनुमान मंदिर के पास गुरु पुष्प नक्षत्र के पावन बेला में शुभारंभ हुआ शुभारम्भ के मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे शिवपुरी की तर्ज पर कोलारस में भी मिलेगा हार्डवेयर का आवश्यक सामान शुभारम्भ के मौके पर रविंद्र शिवहरे, श्रीराम गौड़, हरीश भार्गव, रामजीलाल धाकड़, रूपेन्द गोस्वामी, रामपुरी गोस्वामी, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, शिखर धाकड़, रमेश शर्मा , गोपाल शिवहरे, दीपक शिवहरे सरपंच चंदेनी, बंटी शिवहरे सरपंच राई, रामेश्वर शिवहरे, राजकुमार ओझा, राजू कुशवाह जयपाल धाकड़, सीताराम यादव, द्वारका सेठ, मंझले सेठ जी, रामपुरी गोस्वामी, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, आशीष गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, विनोद ट्रॉली, दीपू ओझा, रमेश ओझा, अजीत ओझा, छोटू ओझा, मनोज ओझा, आनंद ओझा, विपिन ओझा, दुर्गेश कुशवाह सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जानकारी के अनुसार गोस्वामी ट्रेडर्स हार्डवेयर पर शिवपुरी की कीमत पर मिलेगा कोलारस के नागरिकों को सामान जिसमें प्लाइवुड ,हार्डवेयर, सन्मायका, डोरकिट, पर्दा सामान, पाईप, फ्लैश डोर आदि हार्डवेयर सामान शिवपुरी की रेट पर उपलब्ध हैं।
Tags
कोलारस