कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बामौरकलां की उचित मूल्य की दुकान सेल्समैन की जांच उपरांत पाई गई अनियमितताओं के चलते सेल्समैन के विरूद्ध हुई एफआईआर दर्ज।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बामौरकलां की कंट्रोल दुकान पर भारी अनियमितताओं के चलते प्रशासन ने जांच उपरांत सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है साथ ही रघुवंशी ने कहा कि हद हो गई गरीब का राशन किसी कीमत पर सेल्समैन पूरा वितरण करने को तैयार नहीं है मैं निवेदन करना चाहता हूं सभी सेल्समैनों से गरीब का अनाज उन तक पहुंचने दो गरीब का हक न छीनों।
विधायक ने किया निरीक्षण - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग एवं कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के प्रयासों से संभव हुई मड़ीखेड़ा आधारित नल जल योजना 1096 करोड़ रुपए की लागत से जिसमे कोलारस विधानसभा क्षेत्र के समस्त ग्राम सहित शिवपुरी जिले के 841 गांव हो रहे हैं लाभान्वित जिसका कार्य प्रगति पर है खतौरा से इंदार पाइप लाइन का निरीक्षण मंगलवार को विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने किया इस योजना से जून 2023 तक घर-घर में मिलेगा पीने का पानी।
Tags
कोलारस