कोलारस - कोलारस में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत कोलारस के सभा कक्ष में जनपद पंचायत में प्रगतिरत समस्त कार्यों की समीक्षा की तथा मनरेगा कार्य, लेवर नियोजन, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, सीएम हेल्पलाइन, पेंशन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, गौशाला निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा कर सभी कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा हितग्राही मूलक योजनाओं में कोई लापरवाही न करें शासन की योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले सभी अमला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वेक्सीनेशन कार्य भी सतत चल रहा है 15 से 17 वर्ष के बच्चों का शतप्रतिशत वेक्सीनेशन कराएं समीक्षा बैठक में सीईओ जनपद पंचायत आफीसर सिंह गुर्जर, सहायक यंत्री, खण्ड पंचायत अधिकारी, ंकमव, चबव, उपयंत्री एवं समस्त शाखा प्रभारी रहे मौजूद इस दौरान उचित दिशा निर्देश दिये।
Tags
कोलारस