नगर परिषद में समिति की पुनः वहाली के लिये नगरीय प्रशासन मंत्री से मिले - भाजपा नेता भार्गव, शिवहरे

कोलारस - पंचायतों में सरपंचों को प्रधान के रूप में दूसरी बार सरकार द्वारा नियुक्ति देने के बाद नगर निकाय में भी पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद समिति की वहाली करने के लिये सरकार पर विगत कई दिनों से दबाब बना रहे है इसी क्रम में बीते कई दिनांें से मध्यप्रदेश के अलग - अलग क्षेत्रों से नगर निकाय के अध्यक्ष एवं पार्षद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह दांगी के बंगले पर धरना दे रहे है इसी बीच बुधवार को पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे एवं पूर्व पार्षद राजकुमार भार्गव सहित कई अन्य पार्षद नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले पर धरना देने पहुंचे इस बीच मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिनिधि मंडल से ज्ञापन लेकर स्वयं के लेटर हेड पर अध्यक्ष एवं पार्षदों की संयुक्त मांग को पंचायतों की तरह बहाल करने का पत्र मुख्यमंत्री से आगामी दिशा निर्देश के लिये भेजा जहां से गुरूवार को पुनः प्रतिधिनि मंडल मंत्री भूपेन्द्र दांगी से मुलाकात करेंगा यदि प्रतिनिधि मंडल की मांग को सरकार पंचायतों की तरह मानती है तो धरना प्रदर्शन गुरूवार को समाप्त हो सकता है और यदि सरकार ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों को नहीं माना तो धरना प्रदर्शन मध्यप्रदेश के समस्त अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा आगे भी जारी रह सकता है।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म