भारतीय स्टेट बैंक कोलारस द्वारा बीमा क्लेम्प की 10 लाख रूपये की राशि परिजनों को दी

कोलारस - कोलारस की बैंक भारतीय स्टेट बैंक और इंडिया की शाखा ए.वी.रोड़ कोलारस दुर्घटना बीमा 500/-रू. में 10 लाख का चैक दिया खाते में जमा करने के लिये जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरौदा निवासी अनूप धाकड़ पुत्र श्री गंगाराम धाकड़ उम्र 25 साल का सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई थी जिसमें परिवार का सबसे बड़ा लडका कमाने वाला जाने से पूरा परिवार टूट गया कुछ दिनों बाद आवेदक का पिता श्री गंगाराम धाकड़ कोलारस स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में आये और पूच्छने लगे खाते में कुछ जमा है क्या तो शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा ने बताया कि आपके लडके का शाखा में 500रू. एसबीआई जनरल का बीमा है हम ओर हमारा समस्त स्टाफ आपका सहयोग करेंगे कुछ दस्तावेज फोर्मलटी के लिये बताए फाइल कम्पलीट कर क्लेम के लिये भिजवाई जिसके बाद आज 10 लाख रू. की स्वीकृत क्लेम हुआ और खाते में जमा कर दिये गये जिसके बाद गंगाराम धाकड़ के द्वारा शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा ए.वी.रोड़ कोलारस एवं एसवीआई जनरल से भानु गुप्ता एवं बैंक स्टाफ का तह दिल से धन्यबाद किया इसके बाद आवेदक के द्वारा एक अपील की गई कि जिस किसी को यह जानकारी मिले वह स्वयं एवं अपने परिवार का 500/1000रू. कि पीएआई बीमा आवश्य कराये।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म