कोलारस - खुशखबरी-खुशखबरी विधुत उपभोक्ताओं के लिये खुशखबरी सोमवार 02 मई को कोलारस विधुत वितरण केन्द्र कार्यालय पर शहर के सभी उपभोक्ताओं के एक ही घर में एक ही नाम से दो बिल या अधिक बिल आ रहे है उनमें सुधार हेतु विशेष शिविंर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त शिविर की जानकारी देते हुये पवन कुशवाह कनिष्ठ यंत्री विधुत वितरण केंद्र कोलारस द्वारा बताया गया कि कोलारस शहर के सभी शिविर से संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 02 मई सोमवार को वितरण केंद्र कार्यालय कोलारस शहर पर शिविर के माध्यम से जिनके एक ही घर में एक ही नाम से दो बिल या अधिक बिल आ रहे हैं उनमें सुधार हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिन उपभोक्ताओं की शिकायतें हैं उन सभी उपभोक्ताओं के लिये खुशखबरी है कि उक्त 02 मई सोमवार को कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करावें जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उक्त शिकायत का तत्काल निराकरण किया जावे और तुरंत ही मौके पर बिलों में सुधार हो जावेगा समय अनुसार कार्यालय में पहुंचकर अपनी शिकायत का निराकरण करावे एवं शिकायत शिविर का लाभ लेवें।
Tags
कोलारस