कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस विधानसभा के अंतिम छोर के गांव नैनागिर में 44 लाख रुपए की लागत से निर्मित होेने वाले तालाब का कोलारस विधायक वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने शनिवार को कोलारस विधानसभा के ग्राम नैनागिर पहुंच कर तालाब का किया भूमि पूजन।
इस मौके पर विधायक रघुवंशी ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की चलाई जा रही जनहितेषी योजनाओं के बारे में बताते हुये कहां कि हर अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता हर अंतिम छोर के ग्राम की चिंता करेगी भाजपा सरकार और आपका जन सेवक कोलारस विधायक न धूप न गर्मी रोक पाएगी कोलारस विधानसभा का विकास कार्य।
0 comments:
Post a Comment