बदरवास थाना क्षेत्र से महिला के अपहरण का विरोध करने पर भाई के साथ मारपीट

बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खिरिया में आंगन में सो रही महिला के अपहरण का प्रयास किया गया वह तो गनीमत रही कि घटना के समय महिला ने शोर मचा दिया जिससे आंगन में सो रहे भाई की नींद खुल गई जिससे बहन का अपहरण होते होते बच गया।

जानकारी के अनुसार कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिरिया में आंगन में सो रही बहन का अपहरण करने का किया गया प्रयास घटना के समय महिला के शोर मचाने से जागा भाई बहन को बचाने के दौरान की गई मारपीट इस मौके पर अन्य परिवारजन आ गए जिन्हें देखकर आरोपी भाग खड़े हुये उक्त घटना का मामला किसी रंजिश हो लेकर बताया जा रहा है।

फरियादी करणसिंह पुत्र उदयसिंह बारेला 30 साल निवासी ग्राम खिरिया किशनपुर ने जानकारी देते हुये बताया कि शुक्रवार - शनिवार की रात वह अपने घर के आंगन में बहन रविता व परिवार के लोगों के साथ सो रहा था तभी रात करीब 01.30 बजे की बात है गुस्सा बारेला, ज्वाला बारेला, टान्टया बारेला निवासी रामपुरी आए और पुरानी रंजिश पर से मेरी बहिन रविता बारेला को उठाने लगे तभी रविता चिल्लाई और जिससे मेरी नींद खुल गई जब मैंने उक्त लोगों को रोका तो गाली-गलौंज करते हुये मेरे साथ मारपीट करने लगे और कहा कि तुमने हमारी बहिन संगीता को उठवाया है इसी बात को लेकर ज्वाला बारेला ने हाथ में लिए लोहे का पाईप मारा जो मेरे सिर में लगा और मैं चोटिल होकर जमीन पर गिर गया तभी मौके पर बहिनोई ब्रजेश बारेला व पिता उदयसिंह बारेला आ गए जिन्होंने बीच बचाव किया जिसके बाद उक्त आरोपी मौके से भाग खड़े हुये।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म