राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, पटवारी के साथ मिलकर सीमांकन के लिए मांग रहा था 12 हजार रुपये

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पदस्थ राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी कृषि भूमि का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे लोकायुक्त की टीम ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।


उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर जेपी वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक अतुल कुमार कसार (45) तथा पटवारी अंकुट नंदन सिंगौर ने कृषि भूमि का सीमांकन करने के एवज में 12 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित अनिल पिता स्वर्गीय राजेंद्र कुमार जैन निवासी दादा धनीराम वार्ड महाराजपुर मंडला ने जबलपुर लोकायुक्त में की थी। तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक अतुल कुमार ने जैसे ही रिश्वत के पांच हजार रुपये लेकर रखे, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पटवारी अंकुट नंदन सिंगौर मौक़े पर नहीं मिला। लोकायुक्त की टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म