किरार समाज के जिला उपाध्यक्ष की पूज्य दादीजी का दुःखद निधन, लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त

कोलारस - किरार समाज के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र धाकड़ रामनगर वालों की पूज्य दादीजी एवं सचिव चंद्रभान धाकड़ की पूज्य माता जी हाल निवासी कोलारस का बीते रोज अज्ञात हत्यारो ने लूट के उददेष्य से उनकी हत्या कर दी वायोवृद्ध श्रीमती स्व. संजीदा‎ उम्र 70 साल पत्नी रामजीलाल धाकड रामनगर वालो के दुःखद निधन पर लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

शोक व्यक्त करने वालो में - 

रामजीलाल धाकड़, हरीष भार्गव, राजकुमार भार्गव, प्रदीप गौड़, गणेष धाकड़, अरूण भार्गव, विषोक व्यास, शीलकुमार यादव, विवेक व्यास, रोहित वैष्णव, संजू शर्मा, मंटू गौड़, षिवम मिश्रा, प्रदीप धाकड़, रामजीलाल बाबा, अंकेष कुषवाह सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 

बदमास लुकेरो ने पहले लूटपाट की फिर दिया उक्त घटना को अंजाम - 

कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांधी पेट्रोल पंप के पास खेत में 70 साल की बुजुर्ग महिला की मिली लाश क्षेत्र में डर व्याप्त, जानकारी के अनुसार महिला के साथ लूटपाट कर फिर गला दबाकर हत्या की है बताया जा रहा है कि घटना के समय बेटा मजदूरों को छोडने गया था लौटने पर उसे उसकी मां लाश के रूप में मिली पुलिस ने‎ अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस‎ दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बता दे कि श्रीमती स्व. संजीदा‎ उम्र 70 साल पत्नी रामजीलाल धाकड़‎ निवासी रामनगर हाल होटल‎ फूलराज के सामने कोलारस‎ बुधवार को गांधी पेट्रोल पंप के‎ पास पडौरा स्थित अपने खेत पर‎ थी स्व. संजीदा का बेटा पुरुषोत्तम‎ ‎धाकड़ 12 जुलाई की देर शाम 7‎ बजे से 7.30 बजे के दरम्यान‎ लेबर को छोड़ने पडोरा गांव तक‎ गया इस दौरान खेत पर‎ स्व. संजीदा धाकड़ अकेली थी बेटा‎ जब लौटा तो मां कहीं भी नजर‎ नहीं आई खेत पर ढूंढा तो दूर गड्ढे में लाश मिली‎ खेत पर तलाशने के बाद पता नहीं‎ चला तो रिश्तेदारों को कॉल‎ लगाया अंदर जाकर ढूंढा तो‎ चप्पलें दिखाईं दीं, और आगे जाने‎ पर टिफिन पड़ा दिखा आगे चलने‎ पर संजीदा के कपड़े पड़े नजर‎ आए महिला जहां बैठी थी, वहां‎ से दूर स्थित गड्ढे में मृत‎ नजर आई महिला को गला‎ दबाकर अथवा डुबोकर हत्या की‎ आशंका है नाक से लौंग व पैरों से‎ कड़े गायब होने पर घटना लूट-पाट‎ के इरादे से अंजाम देना प्रतीत हो‎ रही है।‎


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म