कोलारस से रन्नौद जाने वाले मार्ग पर ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत, कई मजदूर घायल

जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के रन्नौद पचावली हाईवे की माढा घाटी पर शुक्रवार की सुबह के वक्त एक मजदूर से भरा  ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया।

जानकारी के अनुसार मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटे जिसमें करीब 30 लोग सवार थे और 28 लोग घायल बताए गये एक महिला सहित मासूम की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार अचला पति कल्ला उम्र 35 वर्ष निवासी उमाय थाना मायापुर, कृष्णा पिता बृजभान आदिवासी निवासी गोरा की मौके पर मौत हो गई है जानकारी मिलते ही क्षेत्र में यह खबर तेजी से फैल गई तत्काल मौके पर रन्नौद पहुंची और घायलों को तत्काल बदरवास अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची अति गंभीरों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया मृतकों का पीएम करा कर आगे की कार्यवाही पुलिस ने शुरू कर दी है बताया गया है कि यह बामौर फार्म से टमाटर की पौध लगाने रन्नौद आ रहे थे घाटी के बीचा बीच में गट्टे हो गये है जिस पर ऊपर से तेजी से निकलने के कारण उस गड्ढे में चले जाने से ट्रॉली बैग गई और गिर पड़े जिससे ट्रॉली पलट गई और दो लोगों की मौत हो गई, करीब 28 लोग गंभीर बताएं गये है मौके से ड्राइवर  फरार हो गया है, ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का है उसके ऊपर बैठे हुए थे हादसा इतना जबरदस्त था कि रोड पर से ट्रैक्टर से ट्राली निकलकर 500 मीटर दूर जाकर नीचे गिर गई मौके पर पहुंची रन्नौद पुलिस ने 108 एंबुलेंस सहित अन्य हाईवे पर से गुजरने वाले वाहनों की मदद से सभी घायलों को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, अतिगंभीर ओ को जिलाअस्पताल मै ईलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म