कोलारस - कोलारस से महज करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित हजरत पीर बाब बुरहान साहब की दर्गा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरूवार को भव्य मेले का आयोजन पीर बाबा कमेटी द्वारा किया गया जिसमें कोलारस विधानसभा क्षेत्र से लेकर काफी दूर तक के लोग शामिल हुये और इस मौके पर पीर बाबा समिति के लोगो द्वारा कोलारस पुलिस प्रषासन एवं संगठन पदाधिकारियों सहित श्रीमति नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष, पूर्व नं.पं. अध्यक्ष रविन्द्र षिवहरे, प्रधान संपादक हरीष भार्गव, जगपाल सिंह राजावत, ओपी भार्गव भाजपा नेता कोलारस, पत्रकार राजेन्द्र धाकड़, गोलू यादव बडेरा, गोलू गौड़, मुवीन खान सहित कब्बाली कार्यक्रम के साथ बाबा की दरगाह पर माथा टेकने पहुंचे अतिथियों का पीर बाबा कमेटी द्वारा सम्मान किया गया साथ ही वफ्फ कमेटी अध्यक्ष सफी काजी, पत्रकार शाकिर खान, जाहिद फारूकी, जुल्फ फुकार काजी, गुल्ली फेषन काजी शमउद्दीन काजी जनाव जुम्मा खान सहित अनेक लोगो ने स्वागत किया।
Tags
Kolaras