शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 नवंबर 2022 को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष अभियान 12 एवं 13 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक सभी मतदान केंद्रों पर दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।
17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु आवेदन कर सकते है। फार्म 06,07 एवं 08 सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास उपलब्ध है। संबंधित फार्म भरकर जमा किए जा सकते है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम आगामी मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सकेगा। जिले में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
Tags
shivpuri