13 नवंबर को आयोजित होगी सांसद खेल प्रतियोगिता - Shivpuri


Shivpuri - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान के तहत गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत अशोकनगर स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस व कराटे की प्रतियोगिता 13 नवंबर को आयोजित की जा रही है। जिसमें क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। 

सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कहा कि - 

युवाओं को खेल से जोड़ने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। खेलने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। आज गांव से प्रतिभाएं बाहर निकल कर विश्व पटल पर अपना जलवा दिखा रही हैं, ऐसे में क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता की जा रही है।सांसद डॉक्टर के पी यादव ने सभी खिलाड़ियों से उक्त खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म