समग्र पोर्टल पर किसी भी नए परिवार एवं सदस्य को पंजीकृत करने एवं संशोधन हेतु ई-केवायसी तथा अन्य कार्य हेतु अधिकारी नियुक्त - Shivpuri


शिवपुरी - शासन द्वारा संचालित समग्र पोर्टल पर किसी भी नए परिवार एवं सदस्य को पंजीकृत करने एवं संशोधन हेतु ई-केवायसी के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा समग्र पोर्टल पर उपलब्ध है इसके अतिरक्त अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर निकायों में पदस्थ समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। निराकरण न होने पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के उपसंचालक महेन्द्र कुमार जैन के मोबाइल नम्बर 9755322854 पर संपर्क किया जा सकता है।

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के उपसंचालक महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस पोर्टल के माध्मय से किसी भी सदस्य या परिवार को हटाये जाने, जोड़ने एवं संशोधन हेतु स्थानीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड प्रभारी को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मृत्यु प्रमाण, विवाह प्रमाण पत्र एवं ई-केवायसी हेतु दस्तावेज उपलब्ध कराये जाकर नाम सम्मिलित कराए जा सकते है।

नियुक्त अधिकारियों में नगर पालिका शिवपुरी एवं जनपद पंचायत शिवपुरी के लिए सुश्री शिल्पी मिश्रा , नगर परिषद कोलारस एवं जनपद पंचायत कोलारस रवि रघुवंशी , नगर परिषद बदरवास, रन्नौद एवं जनपद पंचायत बदरवास अजय धाकड़ , नगर परिषद पोहरी, बैराड़ एवं जनपद पंचायत पोहरी सुश्री कल्पना देवलिया, नगर परिषद नरवर, मगरौनी एवं जनपद पंचायत नरवर नितिन गुप्ता, नगर परिषद करैरा एवं जनपद पंचायत करैरा संदीप शर्मा एवं नगर परिषद खनियाधाना एवं जनपद पंचायत खनियाधाना श्रीमती शालू तिवारी शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म