कोलारस - कोलारस प्रभारी तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार मूल पद नायब तहसीलदार बीते 05 दिनों से मीड़िया में सुर्खियों पर बनी हुई है उसका सबसे बड़ा कारण उनके द्वारा ट्रेक्टर-ट्राॅली छोड़ने के बदले में 30 हजार रू. मांगने का सीसीटीवी फोटेज मीड़िया में वायरल होने के बाद उक्त मामले को लुकवासा के भाजपा नेता द्वारा रविवार को लुकवासा में प्रभारी मंत्री के समक्ष बताया गया जिसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा कोलारस प्रभारी तहसीलदार को निलम्बित करने की मौखिक घोषणा की गई किन्तु उक्त आदेश कमीश्नर कार्यालय से जारी होने में नेतागिरी कहें या विलम्ब के चलते कोलारस की प्रभारी तहसीलदार द्वारा इस्टाग्राम पर पोस्ट डाली गई।
सतर्क हो जाओ अवैध उत्खनन वाले माफियाओं जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं - ज्योति लाक्षाकार प्रभारी तहसीलदार कोलारस
उक्त पोस्ट ईस्टाग्राम पर पोस्ट की गई जिसके बाद उक्त पोस्ट जोकि प्रभारी तहसीलदार कोलारस के ईस्टाग्राम से डाली गई थी जिसकी स्क्रीनशॉट जब वायरल हुई और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कोलारस की प्रभारी तहसीलदार सांस्कृतिक कार्यक्रम में चुटकियां बजाते हुये नेताओं ने रिकाॅर्डिंग कर आला नेताओं तक भेजी उसके बाद नेतागिरी एकाएक हावी हुई और 25 जनवरी की तारीक में कोलारस प्रभारी तहसीलदार सुश्री ज्योति लाक्षाकार को दिनांक 15 फरवरी तक भू-अभिलेख संबंधी लंवित कार्य संपादन हेतु कार्यालय कलेक्टर शिवपुरी में कार्य करने हेतु अटैच किया गया उक्त आदेश के बाद नेताओं ने कहा कि 15 फरवरी तक कोलारस की प्रभारी तहसीलदार का निलम्बन अथवा स्थानांतरण आदेश प्राप्त हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment