कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय जहां सुबह 06 बजे से दोपहर 12 बजे तक अलग अलग फीडरों पर लाईन लाॅस कम करने के लिये प्रतिदिन कटौती होती है वही रविवार को विधुत वितरण कम्पनी द्वारा घोषित यानि घोषणा करके विधुत कटौती लाईन लाॅस कम करने के लिये की जायेगी कोलारस रविवार को सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक घोषित कटौती होगी कम्पनी विशेष कारणों के चलते कटौती के समय में वदलाव भी कर सकती है कम्पनी द्वारा जारी किये गये कटौती के प्लान में सोमवार को कोलारस के ही चंदौरिया एवं खरई फीडर पर भी सुबह 09 बजे से 02 बजे तक विधुत कटौती होगी।
Tags
Kolaras