बृजेश पाठक शिवपुरी - मध्य प्रदेश में विधायकों से सत्ता परिवर्तन के बाद उपचुनाव में करैरा सीट पुनः कांग्रेस ने अपनी झोली में समेट ली थी शिवपुरी जिले में ही पोहरी विधानसभा कांग्रेस हार गई थी अब कांग्रेस पूरी दमखम के साथ पोहरी बैराड़ सीट को करैरा विधानसभा में जो प्रैक्टिकल कांग्रेस ने तत् समय किया था अब वह पोहरी में दोहराने का प्रयास कांग्रेस का चल रहा है ।
सूत्रों की माने तो पोहरी में कमलनाथ की सभा के बाद काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा यहां कांग्रेस बासपा में सेंधमारी का खेल बासपा से पूर्व में चुनाव लड़े प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा पर निगाहें गड़ाए हुए हैं । वही भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ दल के कद्दावर और मंत्री सुरेश राज खेड़ा को सामान्य व्यवहार सभी के साथ अपनाना चाहिए क्योंकि कुशवाहा ब्राह्मण एवं धाकड़ जाति का बाहुल्य पोहरी मैं किसी से छुपा नहीं है । यहां पर विधायक ब्राह्मण धाकड़ बहुत बार बन चुके हैं अब बारी अन्य लोगों की जनता चौपाल की जुबानी पोहरी की कहानी।
दूसरी ओर करैरा विधानसभा क्षेत्र 23 भाजपा पूरे दमखम से (सत्ता- प्रशासन )के बल पर कई बरसों से कांग्रेस के गढ़ को ढाहाना चाहती है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन के पदाधिकारी एवं राज्य मंत्री दर्जा , और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त 2-3 कद्दावर भाजपा से पूर्व में विधानसभा चुनाव हारे हुए महारथी चुनावी सरगर्मी सियासत में भूचाल लाने का प्रयास, पुनः से कर रहे हैं ।
जनता की हमदर्दी बटोरने के लिए पशुधन कुक्कुट विकास निगम अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नेताजी ने विकास यात्रा के दौरान करैरा ही नहीं शिवपुरी जिले के राजस्व प्रशासन पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप जड़ते हुए चुनावी माहौल बनाने का पूरा प्रयास किया । और सुर्खियां भी बटोरी, लेकिन जनता चौपाल में करैरा की जनता बोलती है की करैरा नगर परिषद के गार्डन, सीसीटीवी कैमरा कहां चले गए , जनता को क्या लाभ हुआ करोड़ों रुपए खर्च जनता आज भी परेशानी भुगत रही है । करैरा नगर परिषद की हालात दयनीय बने हुई है। यहां पर 3से4 दिनों में नल आ रहे है । सड़कें खुदी हुई पड़ी हुई है तो नाले,नालियां गंदगी से लबालब हैं ।
सूत्रों से पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने एक सर्वे करवाया जिसमें कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा ऐसे कई विधायक मंत्री और पूर्व प्रत्याशियों की सर्वे रिपोर्ट बहुत ही खराब पहुंची है । खैर विधानसभा क्षेत्र करैरा की जनता किसको ताज पहनाएगी यह तो समय ही बताएगा । अभी जनता चौपाल की बात पर विश्वास किया जाए तो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश खटीक का पलड़ा अन्य नेताओं से भारी जनता चौपाल और सर्वे रिपोर्ट बता रही है ।
कोलारस विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी मैं वर्तमान समय में भारी उथल-पुथल मची हुई है यहां पर सत्तारूढ़ के ताकतवर नेता आपस में भिड़ रहे हैं ऐसी स्थिति में यदि कांग्रेस ने सही प्रकार से प्रत्याशी चयन किया तो निश्चित रूप से भाजपा के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी ।
पिछोर विधानसभा का इतिहास गत 30 वर्षों से कांग्रेसका है । यहां पर कृष्ण पाल उर्फ कक्काजू कांग्रेश से लगातार छठवीं बार विधायक हैं।इसका कारण क्या हो सकता है यह भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित उच्च पदाधिकारी नेता अच्छी तरह से जानते हैं । के पी सिंह कांग्रेस विधायक का निस्वार्थ भावना से अपने क्षेत्र की जनता के प्रति कार्य करना पहली प्राथमिकता है इस कारण से वह लगातार विधायक बन रहे हैं । वही भारतीय जनता पार्टी की सत्ता भले ही 20 वर्षों से मध्यप्रदेश में अपने पैर जमाए हुए हैं लेकिन यहां पर सारे नियम और कानून कांग्रेसी विधायक के ही चलते हैं । भारतीय जनता पार्टी कि यहां पर बहुत बड़ी भूल रही है कि उसने कभी भी क्षेत्र के स्थानीय जनता पार्टी के नेता को ताकत नहीं दी। इस कारण से बार-बार भारतीय जनता पार्टी को पटकनी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में मिलती है ।
शिवपुरी विधानसभा मैं शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भी अपनी अहम भूमिका चुनावी परिदृश्य में अदा करता है । अब यहां की जनता साष्टांग -प्रणाम को त्याग कर मुखर होती जा रही है, समय रहते हुए यदि भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर मंत्री यशोधरा राजे ने अपने कार्य व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं । सीवर पाइप लाइन एवं सिंध परियोजना जल मिशन के कार्य की गुणवत्ता की जांच ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त से करवाई जाए तो स्वयं कार्य ही अपनी गवाही बयां करेंगे । जनता चौपाल की जुबानी शिवपुरी जिले की कहानी ।
0 comments:
Post a Comment