जय कुमार झा रन्नौद -: शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील स्थित अकाझिरी कस्बे में 400 साल पुराना शिव मंदिर मौजूद है, प्रति वर्ष की भांति इस बार भी शिवरात्रि के महापर्व पर इस मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है सुबह से ही मंदिर को सजाया जाता है और रात्रि के चारों पहर की पूजा अर्चना की जाती है, इस मंदिर का निर्माण अकाझिरी किले के राजपूत राजाओं के सेनापति माखन सिंह गुर्जर ने कराया था ,इस मंदिर को माखन सिंह महादेव के नाम से भी जाना जाता है मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही सैकड़ों भक्तों का भगवान के दर्शन करने के लिए आना जाना होता है, जानकारी के मुताबिक अकाझिरी में राजपूत राजाओं की रियासत हुआ करती थी इनके एक सेनापति माखन सिंह गुर्जर के नाम से था, माखन सिंह गुर्जर ने इस मंदिर का निर्माण कराया था जो प्राचीन कला संस्कृति का प्रतीक माना जाता है इस मंदिर से करीब 84 गांव गुर्जर समाज के लगे हुए हैं बुजुर्गों ने बताया कि यह मंदिर के नजदीक है और भोलेनाथ का मंदिर इसलिए बनाया था कि राजा से लेकर उनके दरबार में मौजूद लोग सुबह उठकर भगवान के दर्शन कर सकें मंदिर में भगवान भोलेनाथ के साथ मां पार्वती गणपति आरती यानी कि पूरा परिवार स्थापित है साथ में महाबली हनुमान जी की प्रतिमा भी विराजमान है पुजारी बृजमोहन शर्मा ने बताया है कि मंदिर अति प्राचीन समय का है शिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर को सुबह से ही भक्तों का आना जाना होता है रात्रि के समय भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा अर्चना की जाती है उसके साथ मंदिर पर कई धार्मिक कार्यक्रमों भजन कीर्तन भी किए जाएंगे।।
Home
rannod
3 दशक पुराने भोलेनाथ मंदिर पर शिवरात्रि पर होगी विशेष पूजा, राजपूत राजाओं के सेनापति माखन सिंह गुर्जर ने कराया था निर्माण - Rannod
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment