जलवायु परिवर्तन के कारण दिन और रात के घंटों में पहले के मुकाबले अंतर तो आया है. फिर भी कमोबेश दिन का निकलना और रात का होना करीब-करीब तय समय पर ही होता है. ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि धरती पर ऐसी जगह भी हैं, जहां महीनों सूरज नहीं निकलता तो आप निश्चित तौर पर सोच में पड़ जाएंगे कि वहां लोगों का जीवन कैसा होगा? धरती के इस हिस्से में एक दिन में 24 घंटे ही होते हैं, लेकिन ये दिन और रात में नहीं बंटे होते. हम बात कर रहे हैं अंटार्कटिक की.
अंटार्कटिक में बाकी जगहों की तरह चार मौसम नहीं होते. यहां सिर्फ गर्मी और सर्दी ही होती है. इनमें सर्दी के 6 महीने में कभी दिन होता ही नहीं है. वहीं, गर्मी के 6 महीनों में यहां कभी रात नहीं होती है. ये दोनों ही स्थितियां लोगों के लिए जीने के हालात मुश्किल बना देती हैं. दोनों ही समय में स्थानीय लोगों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बड़ी मुश्किलें आती हैं. वहीं, अमेरिका के अलास्का में मई से लेकर जुलाई तक रात नहीं होती है. यहां पूरे वक्त सूरज की रोशनी रहती है.
0 comments:
Post a Comment