कोलारस - कोलारस में टैक्स की चोरी खुलेआम हो रही है इसका एक नहीं बल्कि एक दर्जन के करीब मैरिज गार्डन प्रमाण है जहां बिना जीएसटी नम्बर बिना टैक्स चुकाये एक शादी के बसूले जा रहे है 1 से 2 लाख तक आखिर जीएसटी विभाग का ध्यान मैरिज गार्डनों के ऊपर क्यों नहीं गया मामला समझ से परे है जहां वर्ष में एक मैरिज गार्डन में आधा सैंकड़ा शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम होते है जिनका एक वर्ष का अनुमान लगाया जाये तो एक मैरिज गार्डन 50 लाख से लेकर 01 करोड़ तक आम लोगो से बिना टैक्स बिल दिये बसूलते है और लोग मजबूरी में शादी विवाह करने के लिये मजबूर है इतना ही नहीं मैरिज गार्डनों से लेकर समाज की धर्मशालाओं का उपयोग भी मैरिज गार्डन के रूप में हो रहा है ना तो मैरिज गार्डनों के पास पार्किंग है और न ही प्लास्टिक के दोना पत्तलों को नष्ट करने के लिये कोई सुरक्षित स्थान छूटे प्लास्ंिटक के दोना पत्तल खाने से मबेशियों की मौत हो रही है वहीं रात्रि 10 बजे के बाद मैरिज गार्डनों में तेज ध्वनि के साथ डीजे बजने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चैपट होने के साथ-साथ बीमार ह्रदय के मरीजों की जान तेज आवाज में डीजे बजने से खतरा बना रहता है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment