कोलारस - शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोले नाथ के शिवालयों में सुबह से शिव भक्तों द्वारा भगवान भोले नाथ को बेल पत्र एवं अन्य पूजन सामग्री के साथ भगवान भोले नाथ के दरवार में मेला लगा रहा कोलारस, बदरवास क्षेत्र के शिवालयों में भांग का प्रसाद के साथ कहीं सुन्दर काण्ड के पाठ तो कहीं रामायण जी के पाठ किये गये कोलारस के राई रामेश्वरम्, धर्म शाला स्थित शंकर जी के मंदिर, गोरी शंकर मंदिर, रामेश्वर मंदिर, जगतपुर महादेव जी के मंदिर, इन्द्रा काॅलोनी महादेव जी के मंदिर, मानीपुरा महादेव जी के मंदिर, झिरियन सरकार शंकर जी के मंदिर पर शनिवार को सुबह से शाम तक भक्तों का मेला लगा रहा।
Tags
Kolaras