आलोक संघ द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा का मोक टेस्ट पेपर का आयोजन संपन्न - Kolaras



कोलारस - रविवार को आलोक संघ कोलारस -बदरवास द्वारा कोलारस में संचालित नि: शुल्क नवोदय कोचिंग में नवोदय प्रवेश परीक्षा के चतुर्थ मोक टेस्ट का आयोजन किया गया ! उक्त जानकारी देते हुए आलोक संघ ब्लॉक अध्यक्ष  कोलारस -बदरवास सुरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि इस मोक टेस्ट का उद्देश्य बच्चों को वास्तविक परीक्षा से पहले परीक्षा की प्रकृति व पेपर हल करने की तकनीक से परिचित कराना व अभ्यास द्वारा आत्मविश्वास में वृद्धि है ! ध्यातव्य है कि 'आलोक संघ' और 'छू लो आसमान किसने रोका है'  के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर नवोदय जागृति अभियान चलाया जा रहा है! इसके अंतर्गत ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के विषय में जागरूक कर इसमें सफल होने के लिए मार्गदर्शन व विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं ! इस पीछे आलोक का विचार ग्रामीण बच्चों को बेहतर स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराके उच्च प्रशासनिक सेवाओं सहित नवीन कैरियर विकल्प चुनने व उनमें सफल होने में सक्षम बनाना है ! आलोक इस हेतु नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पुस्तकों का वितरण,नि; शुल्क नवोदय कोचिंग, आनलाइन पढ़ाई हेतु 'आलोक एप', कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम , मोटीवशनल सेमीनार आदि का आयोजन करता है ! यही कारण है कि अखिल भारतीय लोधी, लोधा,लोध अधिकारी-कर्मचारी संघ 'आलोक'  की शैक्षिक पहलों को सर्व समाज में स्वीकारा व सराहा जा रहा है ! आयोजन के विधिवत संचालन में आलोक  के कार्यालय सचिव सुरेंद्र सिंह लोधी 'अलावदी'  की विशेष भूमिका रही!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म