कोलारस - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कैलाश पंचवेदी एवं सफाई कर्मचारी गुरूचरण पमार का सेवा निवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन स्वास्थ्य विभाग कोलारस के कैम्पस मंे सम्पन्न हुआ विदाई समारोह के इस अवसर शिवपुरी के सिविल सर्जन आर.के. चैधरी एवं समाज सेवी ओ.पी. भार्गव, वरिष्ठ मेडीकल चिकित्सक डाॅ. विवेक शर्मा ने सेवा निवृत कर्मचारियो को श्रीफल-माला पहनाकर उपहार देकर कार्मचारियों का अभिनंदन किया स्वास्थ्य विभाग कोलारस के कर्मचारियो ने माला एवं उपहार देकर स्वागत किया।
स्वागत के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग कोलारस में पदस्थ उनके साथी रहे सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
स्वागत करने वालो में -
डॉ. नीलेश महेते, हरगोविन्द शर्मा, रामस्वरूप श्रीवास्तव, संजय जैन, दाउदयाल खैमारिया, डॉ प्रियवंदा शर्मा, डॉ रश्मि यादव, डॉ संध्या जैन, राजेश कोली, विनोद शर्मा, ग्यासुद्धीन मौजी, नीतेश परमार, श्रीमती चन्दकान्ता अग्नीहोत्री, श्रीमती द्रोपति अहिरवार, नर्स सीता लक्ष्मी नायर, श्रीमती गीता चैहान, हेमलता शर्मा, सुश्री तरूणा पटेल, प्रीती नरवारिया, मीना नरवारिया, ऊषा जोशी, राजू वाथम, अनुराग शर्मा, देवेन्द्र गिरि, सरजन राजे सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग कोलारस के कर्मचारियों ने स्वागत किया।
सिविल सर्जन आर.के. चौधरी ने कहा कि -
सेवा निवृत शासकीय सेवाओं में एक आवश्यक प्रक्रिया है लेकिन जो कर्मचारी अधिकारी ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करते है उनका लोग सम्मान एवं अभिनंदन करते है मेरी तो यह प्रार्थना है कि आप कही भी रहो स्वास्थ्य, मस्त, मुश्कुराते रहो।
डाॅ. विवेक शर्मा ने कहा कि -
जब भी पंचवेदी को कोई कार्य सौपता था वह जिम्बेदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते थे में इनका तेहदिल से अभिनंदन करता हूँ।
समाज सेवी ओ.पी. भार्गव ने कहा कि -
स्वास्थ्य विभाग के पंचवेदी एवं पमार की उत्कृष्ट सेवाऐ हमारे लिए हमेशा पथ प्रदर्शन का कार्य करेगी पंचवेदी सरल स्वाभाव एवं कार्य के प्रति संजग रहते थे इनकी मेहनत का योगदान हम सवके के लिऐ स्मणीय रहेगा ।
इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग कोलारस के समस्त कर्मचारी सेवा निवृत होने वाले अपने साथ कर्मचारियों के साथ गुजारी हुई पुरानी यादो को याद कर भाबुक हो गऐ इसी के साथ उक्त सेवा निवृती के समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन संजय जैन द्वारा किया गया।
0 comments:
Post a Comment