शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.बालाजी धाम उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. हाउसिंग बोर्ड फीडर, कत्थामिल फीडर एवं एसएएफ फीडर तथा 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. चीलोद फीडर पर 7 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. हाउसिंग बोर्ड फीडर, कत्थामिल फीडर एवं एसएएफ फीडर के बंद रहने से 7 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, ठकुरपुरा, कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र, नौहरी बछौरा, बालाजी धाम, कटमई, एसएएफ बटालियन आसपास से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही. चीलोद फीडर के बंद रहने से 7 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक सईसपुरा, घोसीपुरा, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment