कोलारस के खरई लुकवासा क्षेत्र से दो बच्चों की मां लापता - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम खरई से एक 2 बच्चों की मां संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर से गायब हो गई है। इस मामले की शिकायत पीडित पति ने अपने दो बच्चों के साथ लुकवासा चौकी पहुंचकर की है जिसके बाद मामला दर्ज कर लुकवासा पुलिस महिला की खोज में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार महिला के पति भूरा जाटव निवासी ग्राम खरई ने पुलिस चौकी लुकवासा में शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि उसकी पत्नि चंद्रेश जाटव उम्र 26 साल बीते 30 मई को घर से लुकवासा बाजार जाने की कहकर निकली और लौटी ही नहीं काफी जगह तलाशने के बाद भी महिला का उसके बाद उसका कही पता नहीं है। पति ने बताया कि उसकी पत्नि की जब खोज की तो उसका कही पता नहीं चला।

जब उसके मोबाईल की कॉल डिटेल्स निकलवाई गई तो सामने आया कि उक्त नंबर पर आखि​री बार बात सुनील जाटव से हुई है पीडित पति का आरोप है कि सुनील जाटव निवासी खरई उसका दूर का रिश्तेदार है और वह उसका भाई लगता हैै उससे उसकी कभी कबार बातचीत होती थी परंतु जब कॉल डिटेल्स निकलवाई तो लास्ट बार सुनील से बात हुई है यह ​महिला अपने दो बच्चों को छोडकर लापता हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म