शिवपुरी - शिवपुरी जिले के दिनारा पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही "दो आरोपीगणों के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मय एक मोटरसाइकल जप्त कर" आरोपीगणो को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्द चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29.10.2025 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर साइकल पर दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर करैरा तरफ जा रहे है उक्त सूचना पर से दिनारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनो व्यक्ति घनश्याम पुत्र भैयालाल कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा व राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र वीर सिंह लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा की मोटर साइकिल का पीछा कर उनको "दिनारा थनरा रोड गौशाला के पास घेरकर दबोचा बाद उक्त दोनो आरोपीगणो के कब्जे से एक नीले रंग की प्लास्टिक की कैन में 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 12,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल कीमती करीबन 50,000/- रूपये को जप्त कर उक्त दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर उपरोक्त दोनो आरोपीगणो के विरूद्द अपराध क्रमांक 246/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि रामेन्द्र सिंह चौहान, उनि रामानंद पचौरी चौकी प्रभारी थनरा, प्रआर हिमांशू चतुर्वेदी, आर. दीपक कुमार, आर. पवन राठौर, आर. हुकुम सिंह की सरहानीय भूमिका रही।
