रात्रि में घर में घूसकर चोरी करने वाले आरोपी आकाश को पुलिस ने चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले के दिनारा पुलिस द्वारा चोरी के अपराध क्रमांक - 243/2025 में मिली सफलता रात्रि में घर में घूसकर चोरी करने वाले आरोपी आकाश परिहार को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 27.10.2025 को फरियादिया सृष्टि यादव पुत्री अशोक यादव निवासी ग्राम आवास थाना दिनारा ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 24.08.2025 को रात्री 08.00 बजे उसके घर के कमरे में रखे बक्से में से 04 मोती सोने के, दो चूडी चांदी, एक चांदी का सिक्का, दो जोडी पायल, एक अंगूठी सोने की एवं 05 हजार रूपये नगद चोरी करने के संबध में रिपोर्ट किया था उपरोक्त रिपोर्ट पर से अप० क्र0 - 243/2025 धारा 331 (4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एंव एसडीओपी अनुभाग करैरा डॉ. आयुष जाखड जी के मार्गदर्शन मे दिनांक 28.10.2025 को आरोपी आकाश पुत्र धर्मेन्द्र परिहार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम अलगी के कब्जे से चोरी किये गये माल में से 04 मोती सोने जैसे, दो चूडी चांदी जैसी, एक चांदी जैसा सिक्का, दो जोडी पायल चांदी जैसी को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया अन्य बचे हुए माल की जप्ती कार्यवाही हेतु आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमाइंड पर लिया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि रामेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर अंजीत तिवारी, आर. आशीष शर्मा, सैनिक विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म