कोलारस, बदरवास सहित परगने में रविवार को 04 घण्टे से अधिक रहेगा शट डाउन - Kolaras



कोलारस - विधुत वितरण कम्पनी किसानों को विधुत सप्लाई देने के चलते ऑवर लॉड की पूर्ति हेतु तथा लाईन लॉस कम करने के उद्देश्‍य से रविवार को कोलारस परगने में 4 घण्टे से भी अधिक समय के लिये विधुत कटौती रहेगी विधुत वितरण कम्पनी के अनुसार रविवार 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे से भी अधिक समय के लिये कोलारस परगने सहित बदरवास ब्लॉक में 04 घण्टे से भी अधिक समय के लिये कम्पनी द्वारा विधुत कटौती की जायेगी विधुत वितरण कम्पनी विशेष कारणों के चलते कटौती के समय एवं दिन में भी बदलाव कर सकती है।

रविवार को इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

आवश्‍यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही. बाणगंगा, 33 के.व्ही. बालाजीधाम एवं 33 के.व्ही.डाकबंगला फीडर तथा 33 के.व्ही कोलारस, लुकवासा, चंदौरिया, बदरवास, राई, मढ़ीखेड़ा, माढा, रन्नौद, इन्दार, खरैह, पचावली, खतौरा फीडर पर 21 दिसंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही.सिटी फीडर एवं विष्‍णु मंदिर फीडर के बंद रहने से 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से अपराहृन 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र बाणगंगा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बालाजीधाम से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र डाक बंगला से जुड़े समस्त क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 

इसी प्रकार उक्त 33 के.व्ही कोलारस, लुकवासा, चंदौरिया, बदरवास, राई, मढ़ीखेड़ा, माढा, रन्नौद, इन्दार, खरैह, पचावली, खतौरा फीडर के बंद रहने से 21 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से अपराहृन 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी. उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चंदौरिया एवं रमतला से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बदरवास, एवं श्रीपुर, जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी. उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र राई एवं किलावनी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी. उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र मढीखेडा एवं पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र माढ़ा जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अकाझिरी एवं रन्नौद से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र इन्दार, रागगढ़ एवं मढ़वासा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पचावली, अकाझरी एवं रन्नौद से जुड़े सगस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खतौरा एवं बिजरौनी से जुड़े समस्त क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म