विशोक व्यास, रोहित बैरागी कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा पुलिस चौकी अंतर्गत उकावल रोड पर बने रेलवे अंडर ब्रिज के पास एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में कीचड़ में सना हुआ मिला यह घटना बीती रात की बताई जा रही है अंधेरा होने के कारण मौके पर व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी सूचना के बाद मौके पर कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा पहुंचे और व्यक्ति को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जिसके बाद डाॅक्टर ने व्यक्ति को मृृत घोषित कर दिया गया ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में पड़े व्यक्ति को तत्काल कौलारस स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहचान न होने के कारण शव को सुरक्षित रखने के लिए शिवपुरी स्थित पीएम हाउस भिजवाया गया।
अगली सुबह मृतक की पहचान ऊकावल निवासी उमेश पाल के रूप में हुई पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गई पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जा रही है आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई एसडीओपी संजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर एवं चौकी प्रभारी बैजनाथ मिश्रा मौजूद रहे।
