शिवपुरी - भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिला/ पुरूष हेतु पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation) का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 दिसम्बर प्रारम्भ किया जा रहा हैं।
शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष है, ऐसे बेरोजगार महिला/पुरुष जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है, शीघ्र- अतिशीघ्र संस्थान में आकर अपना पंजीयन कराकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ संस्थान कार्यालय शासकीय आई.टी.आई. के सामने झाँसी रोड़ शिवपुरी में अविलम्ब सम्पर्क करें।
आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड अथवा वोटर कार्ड की फोटोकॉपी, बी.पी.एल. राशन कार्ड/अन्त्योदय राशन कार्ड/जॉव कार्ड / आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह के परिवार का सदस्य हो। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7828582511, 8319534867 पर सम्पर्क करें।
