कोलारस - जनपद शिक्षा केन्द्र कोलारस मे हुआ दिव्यांग छात्रों का विकास खंड स्तरीय सांस्क्रतिक एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओ.पी. भार्गव भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य एवं शिक्षा प्रकोष्ट सह संयोजक, मंगल सिंह कुशवाह भाजपा मंडल अध्यक्ष कोलारस, दीपक जैन महामंत्री मंडल कोलारस, राकेश कुलश्रेष्ठ संदीपिनी स्कूल कोलारस, बीआरसीसी के पी जैन की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रचलित कर मां सरस्वती को माल्यार्पण किया गया इसके बाद सभी शालाओ से आए दिव्यांग छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे मेहँदी, रंगोली, पेंटिंग, दोड़ इत्यादि में बढ़ चढकर भाग लिया।
सभी प्रतियोगिता में प्रथम दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त करने बाले छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र , ड्राइंग बॉक्स का वितरण किया गया व शिविर में उपस्थिति सभी दिव्यांग छात्रों को खाना, यात्रा भत्ता एवं गर्म स्वेटर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बृजेश गोलिया एम.आई.एस. समन्वयक के द्वारा व सभी अतिथि , शिक्षको एवं पालको का के पी जैन बीआरसीसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम मे विशेष सहयोग ब्लॉक विकलांग प्रभारी श्रीलाल जाटव , श्रीनिवास शर्मा , गजेन्द्र धाकड़ ,दीपक भगोरिया , अरविन्द सगर बीएससी , प्रियंका श्रीवास्तव लेखापाल , राकेश जाटव , कमरलाल कुशवाह एवं समस्त शिक्षको का रहा ।
