कोलारस - कुछ वर्ष पूर्व उडता पंजाव की खबरें सुनकर लगता था पंजाब की युवा पीढ़ी नशा की लत में वर्बाद हो रही है पंजाब की खबर सुनने के बाद अब कोलारस ही नहीं बल्कि शिवपुरी जिले से लेकर प्रदेश में देखा जाये तो पंजाब से फैली नशा से वर्बादी की खबर अब क्षेत्र में भी देखी जा सकती है कि किस तरह युवा पीढ़ी नशा ही नहीं बल्कि ऑनलाइन सट्टा से लेकर लव के चक्कर में वर्बाद हो रही है देखने में आ रहा है कि 100 में से 50 युवा वर्तमान में वर्बादी के कगार पर दिखाई दे रहे है यदि समय रहते सरकार, समाजिक संगठन एवं परिवार के मुखियाओं ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो इनके कारण होने वाली अपराधिक घटनाओं की संख्या काफी हद तक बड़ जायेगी।
यदि हम शिवपुरी जिला का ही रिकॉर्ड उठाकर देखे तो एक माह के दौरान जिले में होने वाली घटनाओं में 50 प्रतिशत यदि सड़क दुर्घटना के मामले दिखाई देंगे तो 50 प्रतिशत मामले नशा, ऑनलाइन सट्टा एवं लव के कारण होने वाली घटनाओं के सामने आयेगे चोरी एवं लूट से कहीं अधिक घटनाऐं नषे में डूबी युवा पीढ़ी तथा मोबाईलों पर चलने वाले हेलीकॉप्टर ऑनलाईन सट्टे तथा प्रेम असफल युवा पीढ़ी के कारण होने वाली घटनाऐं वर्तमान समय में सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है यदि हम सरकार के भरोसे बैठे रहेगे तो युवा पीढ़ी पंजाब की तरह वर्बाद हो जायेगी इसके लिये समाजिक संगठनों को आगे आकर परिवार में बैठकर युवा पीढ़ी को सही रास्ते पर लाने की आवष्यकता है इसके अलावा परिवार के मुखियाओं को भी बच्चों को नषे के साथ - साथ एंड्रोईड फोन तथा बिना किसी कारण के घर से बाहर निकलने पर अंकुष लगाने की आवश्यकता है वरना जो घटनाऐं हम मीड़िया के द्वारा ग्रहण करते है उन घटनाओं की गिरफ्त में हमारे परिवार भी आ सकते है।
शानदार खबर
जवाब देंहटाएंआपने सार्वभौमिक सत्यता पर आधारित बात कही