कोलारस - गुरुवार को शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भड़ौता में किसान के खेत में रखे भूस और प्याल में खेत के ऊपर से निकले तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई जिससे सारा भूसा एवं प्यार जलकर खाक हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग ने भूसा को राख में बदल दिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम भडौता में गुरूवार को किसान जीतू गुर्जर के खेत में रखे भूस और प्याल में गुरुवार को खेत के ऊपर से निकले तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह अचानक आग लग गई जिससे उसको भारी नुकसान हो गया। आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद कोलारस की फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा भूस-प्याल जलकर खाक हो चुका था।
Tags
Kolaras