बदरवास के रांवसर जागीर में हुआ हिन्दू सम्मेलन का आयोजन - Badarwas



रिपोर्ट दिनेश झा बदरवास - सामाजिक एकजुटता किसी भी समाज की प्रमुख पहचान होती है बिखरे हुए हिन्दू समाज को अपनी शक्ति को पहचानना होगा और अपनी शक्ति को संगठित कर राष्ट्रद्रोहियों को कठोर जवाब देने की आवश्यकता है ये बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने बदरवास खंड के रांवसर जागीर में आयोजित विशाल हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कही।

हिंदू सम्मेलन का शुभारंभ मंत्रोच्चार से हुआ मंचासीन अतिथियों में आरएसएस के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया, राष्ट्रीय संत देव मुरारी बापू, जलगिरी महाराज, भगवताचार्य दुर्गाप्रसाद शर्मा, बसंत रघुवंशी,गजेन्द्र सिंह आदिवासी  शामिल थे।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित इस हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने कहा कि सामाजिक समरसता और भाईचारा हमारे हिन्दू समाज को आगे ले जाने का काम करेगा हम महाराणा प्रताप,शिवाजी के वंशज हैं जो घास की रोटी खाकर भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हम सभी भारत माता की संतान हैं और संतानों में भेद नहीं हो सकता। 

जिसने हिन्दू का नाम धारण कर लिया वो नाम ही पवित्र और पावन है हिंदू संस्कृति तो वो संस्कृति है जो पशुओं में भी देवत्व का रूप देखती है।

संत देवमुरारी बापू ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिन्दू सहोदरा की बात पर अमल करना होगा जब हम सुरक्षित होंगे तो समाज और राष्ट्र सुरक्षित होगा इसलिए राष्ट्र,समाज और परिवार को मजबूती देने के लिए हिंदू समाज को एक होने की आज बहुत आवश्यकता है।

कार्यक्रम में आचार्य दुर्गा प्रसाद शर्मा ने भी अपने विचार रखे हिंदू सम्मेलन का समापन भारत माता की आरती से हुआ अंत में सहभोज हुआ जिसमें हजारों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया हिंदू सम्मेलन में विभिन्न संत महात्मा,गणमान्य जन और आसपास के ग्रामीणजन हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म