पट्टो के सर्वे के लिये बनाये गये दल ने अपने ही परिजनों, रिस्तेदारों, मिलने वालों के नाम सूची में किये शामिल, आज भी पात्र सैंकड़ों लोग तहसील एवं नगर परिषद के काट रहे है चक्कर - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर में पट्टे बांटने के नाम पर बनाऐं गये सर्वे दल जोकि कोलारस नगर परिषद के 15 वार्डो में सर्वे के लिये 5-5 वार्डो के लिये 3-3 कर्मचारियों पटवारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी को सर्वे दल में शामिल किया गया था सर्वे दल ने नगर परिषद के सभी वार्डो में भूमि हीन कब्जाधारियों को आवास बनाने के लिये सर्वे करने का निर्देश मध्यप्रदेश ष्शासन की मंशा के अनुरूप निर्देश जारी किये गये थे किन्तु सर्वे दल ने सर्वे में पात्र हितग्रहियों की जगह अपने ही परिजनों, रिस्तेदारों, मिलने वालों, नगदी देने वालों को मिलाकर 69 पात्र हितग्रही बताकर पट्टे देने के लिये सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर नगर परिषद द्वारा पोर्टल पर अपलॉड करने के साथ ही लोगो को बिना जानकारी दिये आपत्ति का समय 4 जनवरी गुपचुप रूप में जारी कर दिया गया जिससे संबंधित लोग आपत्ति न कर सके और पात्रों की जगह कुपात्रों को शासन की योजना के अनुसार मिलने वाले पट्टों का लाभ मिल सके इस तरह का शणयंत्र गोपनीय सूची में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।



कोलारस नगर में पात्र हितग्रहियों को प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार मिलने वाले पट्टों की सूची में पात्र हितग्रहियों के स्थान पर सर्वे दल ने अपने ही परिजनों एवं रिस्तेदारों के नाम सूची में शामिल कर बड़ा फर्जी बाड़ा किया है इस संबंध में वार्ड क्रमांक - 1, 2 एवं 3 के एक सैंकड़ा से भी अधिक लोग पट्टों की सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिये तहसील एवं नगर परिषद के चक्कर काट रहे है इस संबंध में वार्ड क्र. 02 की पार्षद मंजू - राजकुमार भार्गव ने पट्टों की सूची में हुये फर्जी बाड़े के संबंध में आपत्ति रूप में शिकायत भी दर्ज करा दी है उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने सूची में शामिल अपात्रों को बाहर तथा मूल रूप से निवास करने वाले भूमि हीन लोगो को पट्टों की सूची में शामिल नहीं किया गया तो आने वाले समय में संबंधित लोगो के साथ धरना प्रदर्शन एवं सूची के प्रकाशन होने के उपरांत फर्जी बाड़े को लेकर माननीय न्यायालय में याचिका दायर कर फर्जी सूची को निरस्त कराने के साथ सर्वे दल में शामिल लोगो एवं उनके परिजनों पर कानूनी कार्यवाही कराने तक शांत नहीं बैठेंगे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म