कोलारस में स्वामी श्यामदेव की सजगता ने जलने से बचाये कई स्टाल - Kolaras




कोलारस - विगत दिवस कोलारस मुख्य मार्ग ए बी रोड पर पुल के पास पुरानी रोड पर कई स्टाल संचालित हैं उनके पीछे कचरे का ढेर है नगर पालिका का सफाई कर्मचारी ढंड से बचने हेतु पीछे पड़े कचरे में आग लगाकर ताप रहा था किंतु जब आग बढ़ने लगी तो वह छोड़कर भाग गया और उस आग ने धर्मु कबाड़ी के दोनों स्टालों को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के अनुसार सुबह भृमन से लौट रहे समाज सेवी योगाचार्य स्वामी श्यामदेव ने जब आग लगते देखा तो तुरंत सजगता का परिचय देते हुए फायर ब्रिगेड के मुख्य पप्पू शर्मा को फोन लगाया उन्हें सूचित किया  जिसके चलते एक आग बुझा दी गई और एक बड़े नुकसान से बचा लिया गया किसी प्रकार की जन हानी नहीं हुई कबाड़ी का लगभग पचास हजार का सामान जल गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म