
हरीश भार्गव-शीलकुमार यादव-
कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले इन्दार पुलिस थाना क्षेत्र के डायल 100 सफारी वाहन को भोपाल से फोन आया कि सडबूढ के पास किसी मामले को लेकर पहुचना है तभी भोपाल से आये फोन पर गुरूवार की रात करीब 8 बजे डायल 100 ग्राम सडबूढ एवं एजवारा सिंध नदी क्षेत्र के पास 2 बाईक आमने सामने टकराने से कुछ लोग घायल हुये हैं जिसकी सूचना पर से उक्त डायल 100 मामले की सूचना पर घटना स्थल मामले की जानकारी के लिए आई थी घायलों को जैसे ही उपचार हेतु ले जाने के दौरान डायल 100 सफारी के पलट जाने से उसमें सवार होमगार्ड सैनिक भगवत सिंह यादव की डायल 100 के नीचे दबने से दर्दनांक मौत हो गई उक्त डायल 100 वाहन में सबार चालक सहित पांच लोग घायल हो गये जिन्हें बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से डायल 100 के चालक आदित्य राणा निवासी कोलारस को शिवपुरी जिला चिकित्सालय के लिए रैफर किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है वहीं सड एवं ऐजवार के बीच मोटर साईकिल आपस में टकराने से घायल नीलेश यादव, सोनू यादव निवासी ऐडवारा एवं धर्मेन्द कुशवाह, भागचंद कुशवाह को बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया घटना की सूचना मिलने पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा गुरूवार की रात्रि 9:15 बजे कोलारस से बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र एवं घटना स्थल के लिए रवाना हो गये मृतक होमगार्ड सैनिक भगवत सिंह यादव के शव का शव विच्छेदन शुक्रवार की सुबह किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
Tags
बदरवास