ग्वालियर जिला डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिये उदाहरण बनेगा भारत के उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने यहंा शनिवार को यहंा मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल के 76 सरकारी स्कूलों में 100 डिजिटल कक्षाओं का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल नाम से आयोजित इस शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 'मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल' नाम से आयोजित यह शुभारंभ कार्यक्रम मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित किया गया। इन डिजिटल कक्षाओं के शुभारंभ के बाद ग्वालियर देशभर के लिए मॉडल बन गया है। श्री नायडू की अगवानी प्रदेश की मंत्री माया सिंह ने की। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर मुस्कान फाउण्डेशन और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से ग्वालियर जिले में ये एक सैंकड़ा डिजिटल क्लास स्थापित किए गए हैं। मालूम हो प्रदेश का पहला डिजिटल क्लासरूम भी केंद्रीय मंत्री द्वारा गोद लिए गांव चीनौर मेंशुरू हुआ था। फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित होने जा रहे ग्रामीण डिजिटल स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की।
कार्यक्रम में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ सुनील दुग्गल उपस्थित थे। जिले के जिन 76 सरकारी स्कूलों में एक सैंकड़ा डिजिटल क्लास शुरू हुई है, उनमें 42 हाईस्कूल, 23 हायर सेकेण्ड्री व 11 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।