27 सितम्बर दोपहर 12 बजे ग्राम कराहार में ग्राम केंद्र चिरुला के 11 गाँव चिरुला, करारीखुर्द, पिसनारी, भागोर, कराहार, गोपालपुरा, विजयपुर, वगैदरी, खरग, धुवया, गरेरा, आदि गाँव की महिला पोलिंग बूथ प्रभारी बहिनों की बैठक कु क्रान्ति राय महिला मोर्चा जिला महामन्त्री एवं उदगुवां मण्डल महिला मोर्चा प्रभारी के नेतृत्व में आयोजित गयी जिसकी अध्यक्षता डॉ श्रीराम यादव जी ने की क्रांति राय ने बैठक में महिला पोलिंग बूथ प्रभारी बहिनों को आगामी चुनाव में अपनी -अपनी पोलिंग बूथो पर भारतीय जनता पार्टी कमल के फूल पर वोट डलबा कर माननीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा को हर पोलिंग बूथो पर भारी मतों से विजयी बनबाना है सभी पोलिंग बूथ प्रभारी बहिनों को अपनी -अपनी पोलिंग बूथो पर डटकर काम करने का आग्रह किया
Tags
कोलारस