भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्ममहोत्सव मनाने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्र्चाओं का सिलसिला जारी है इसी को दूर करने के लिये हमारे द्वारा वृन्दावन से लेकरआप पढ रहे हैं।www.thetodaytimes.in कोलारस, शिवपुरी, बदरवास के प्रमुख विद्वानों से जन्माष्टमी मनाने को लेकर चर्चा की गई विद्वानों ने अपने-अपने मतानुसार तथा पंचागों का हवाला देते हुये वृंदावन से स्वामी श्री केशवाचार्य जी, कोलारस से चैतन्य शर्मा जी, कलारस से प्रेमनारायण भार्गव, बदरवास से श्रीकृष्ण गोपाल जी शर्मा, बदरवास से अनिल शास्त्री पाठक, पांडेयपुर से धर्मेन्द्र शास्त्री, वर्तमान में शिवपुरी से मोहन किशोर व्यास कोलारस वालों से जन्माष्टमी मनाने को लेकर जब पूछा गया तो आप पढ रहे हैं।www.thetodaytimes.inविद्यवानों का मत था, कि रविवार की रात्रि 8.30 बजे अष्टमी तिथि तथा रोहणी नक्षत्र आने के कारण वृत उपवास, पूजा-पाठ एवं जन्माष्टमी रविवार को कहीं-कहीं मनाई जायेगी वहीं विद्यवानों का मत यह भी है कि वृत उपवास के लिए उदया तिथि के हिसाब से मनाने की परम्परा है इस कारण वृंदावन से लेकर शिवपुरी, कोलारस एवं बदरवास के मंदिरों पर जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को मनाया जायेगाआप पढ रहे हैं।www.thetodaytimes.in तथा मंगलवार को नंद उत्सव का त्यौहार मनाया जाऐगा इस हिसाब से वैष्णव सम्प्रदाय सनातन धर्म मानने वाले लोग जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को मनायेगें मंदिरों से लेकर सभी जगह जन्माष्टमी का पर्व उदया तिथि के हिसाब से सोमवार को मनाया जाऐगा, जबकि सन्याशी लोग सोमवार की रात्रि अष्टमी एवं रोहणी नक्षत्र न होने के कारण रविवार को ही वृत उपवास एवं पूजा अर्चना करेगें जबकि नंद उत्सव मथुरा वंदावन के मंदिरों पर मंगलवार को मनाया जायेगा।आप पढ रहे हैं।www.thetodaytimes.in
Tags
कोलारस
