महिला के सामने फ्लाइट में 'पेशाब किया', मंत्री बोले- दुर्भाग्यपूर्ण


 एअर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत एक यात्री ने एक महिला पैसेंजर की सीट पर पेशाब कर दिया। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में यह घटना हुई है। वहीं पीड़ित महिला की बेटी की तरफ से ट्वीट किए जाने के बाद नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
इंद्राणी घोष नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि 30 अगस्त को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयरइंडिया की फ्लाइट में नशे में एक शख्स ने उनकी मां के सामने पैन्ट उतारी और उनकी सीट पर पेशाब कर दिया। एयरइंडिया ने ट्विटर पर कहा है कि उसने सभी संबंधित विभागों को घटना की जानकारी भेज दी है और केबिन क्रू से रिपोर्ट मांगी है।
इंद्राणी के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'कृपया इस मामले पर तुरंत फॉलोअप लें और उड्डयन मंत्रालय व निदेशालय को रिपोर्ट दें। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी मां को इस तरह के बेहद आपत्तिजनक और डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा।'
वहीं इस घटना के संबंध में मंत्रालय ने एअर इंडिया से पूरी जानकारी मांगी है, जिस पर एयरलाइन की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है। इंद्राणी घोष का कहना है कि वह आरोपी यात्री के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहती हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला की बेटी इंद्राणी घोष ने इस मामले पर रोशनी डालते हुए लगातार कई ट्वीट किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म