राहुल को नाली का कीड़ा कहने पर भड़के तेजस्वी

तेजस्वी यादव और अश्विनी चौबे नई दिल्ली- राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि वह अपने आपको विद्वान, गुणवान, ज्ञानवान और चरित्रवान समझते हैं. कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर राफेल विमान घोटाले के आरोप लगाए जाने के मामले का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को झूठा कहते हैं जो काफी निंदनीय है।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई है। तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट किया कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को शामिल किया है जो भाषा को निम्नतर स्तर पर ले जा रहे हैं।तेजस्वी ने कहा, 'परम ज्ञानी-ध्यानी पंडित श्री चौबे बाबा को भगवान सद्बुद्धि दें। परम परमेश्वर उनकी भक्ति में बरकत प्रदान करें। दुर्भाग्यपूर्ण है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चुन-चुनकर ऐसे दुर्लभ नगीने अपने मंत्रिमंडल में रखे हैं ताकि देश में एक नई निम्नस्तरीय भाषाई संस्कृति विकसित कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म